नौवचालन सुविधाएं
रा.ज.-I में आवागमन करने वाले अजप प्रचालकों द्वारा विभिन्न कार्गों जलयानों, पर्यटक जलयानों तथा अन्य अजप जलयानों तथा मैकेनिकृत देशीय नाव हेतु सुरक्षित नौचालन प्रदान करने के लिए, रा.ज.-I के समूचे प्रखंड में वर्ष भर बांसों सहित दिवस नौचालन चिन्ह अर्थात (बांयी तरफ/दायी तरफ/स्नेग/चैनल क्लोजिंग चिन्ह) प्रदान किया जाता है। 24 घंटे सुरक्षित नौचालन प्रदान करने के लिए, देशीय नाव/बांसों के ढ़ांचों/एमएस खंबों/ ट्रेसिल विक ऑन टॉवर में फिक्स सौर ऊर्जा लाइटों सहित रात्रि नौचालनात्मक सुविधाएं भी त्रिवेणी से वाराणसी प्रखंड तक प्रदान की गई है।
रा.ज.-I पर क्रॉस स्ट्रक्चर
चूंकि रा.ज.-I नौचालन हेतु प्राचीनकाल से उपयोग में लाया जा रहा था जिस समय से क्रॉस स्ट्रक्चर (पूल विद्युत लाइन आदि) के पास पर्याप्त क्षैतिज तथा उर्ध्वाधार क्लीयेरेंस मौजूद है तथा भाअजप्रा द्वारा पाक्षिक रूप से प्रकाशित किए जाने वाले इसे नौचालनात्मक ---» जलीय ---» नदी सूचनाएं एवं एलएडी के तहत भाअजप्रा वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
- Log in to post comments