राष्ट्रीय जलमार्ग-4 (रा.ज.-4) 25.11.2008 को घोषित ।
कृष्णा नदी के गोदावरी नदी और विजयवाड़ा खंड के भद्रचलम-राजामुंद्री खंड सहित कैनालों का काकीनाडा-पुदुचेरी खंड (1078 कि.मी.) ।
चरणबद्ध विकास
चरण 1 : मुक्तालय से विजयवाड़ा तक (कृष्णा नदी) (82 कि.मी.)
चरण 2 : विजयवाड़ा-काकीनाड़ा तथा राजामुंद्री से पोलवरम (233 कि.मी.)
अनुवर्ती चरण :कोमामुर एवं बकिंघम नहरें तथा कृष्णा एवं गोदावरी नदियों का शेष भाग
कृष्णा नदी के मुक्तालय से विजयवाड़ा तक प्रखंड का विकासात्मक कार्य चरण 1 में चल रहा है ।
14 अप्रैल, 2016 को आंध्र प्रदेश में रा.ज.-4 के विकास के लिये आंध्र प्रदेश सरकार के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ था ।
राष्ट्रीय जलमार्ग अधिनियम, 2016 द्वारा रा.ज.-4 का विस्तार हुआ :
संशोधित लम्बाई 2890 कि.मी.
अतिरिक्त पहुंचें : वजीराबाद से गालागली तक (628 कि.मी.) नदी कृष्णा
भद्रचलम से नासिक तक (1184 कि.मी.) नदी गोदावरी
- 4 के इस विस्तारित भाग के लिये तकनीकी-आर्थिक व्यवहार्यता अध्ययन प्रगति पर है ।
- Log in to post comments